राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित विधि सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भी धांधली हुई थी। चुनाव आयोग मर चुका है। ये निष्पक्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में धांधली हुई। मात्र 15-20 सीट का अंतर था। नहीं तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते। बात 2024 के लोकसभा चुनाव की है।राहुल गांधी ने दावा किया था कि उनके पास ऐसा पुख्ता सबूत है जो ‘एटम बम’ की तरह है और उसके सामने आने पर आयोग को ‘कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी।’
रक्षा मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी कहते हैं कि उनके पास एटम बम है। अगर ऐसा है, तो उसे तुरंत फोड़ देना चाहिए। लेकिन उन्हें ये जरूर सुनिश्चित करना चाहिए कि वह खुद उस धमाके से दूर रहें।’ उन्होंने कहा कि देश को राहुल गांधी के पुराने बयान आज भी याद हैं। ‘कभी उन्होंने कहा था कि संसद में वे कुछ बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा, लेकिन जब उन्होंने बोला तो कुछ भी असर नहीं हुआ। अब वे निर्वाचन आयोग जैसी निष्पक्ष और प्रतिष्ठित संस्था पर सवाल उठा रहे हैं, जो पूरी दुनिया में अपनी ईमानदारी और निष्पक्षता के लिए जानी जाती है।’ उन्होंने विपक्ष को चेताया कि किसी संवैधानिक संस्था के बारे में इस तरह की निम्न स्तर की बयानबाजी विपक्ष के नेता को शोभा नहीं देती।
फिलहाल प्रयागराज जिले के फूलपुर संसदीय क्षेत्र में इंडिया गठबंधन की रैली थी। राहुल गांधी ने अखिलेश से कहा था कि मैं उत्तर प्रदेश में चुनाव को समझना चाहता हूं। आप मुझे बताइए क्या स्थिति है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन जीत रहा है। इस बार बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 79 सीटें हम जीत रहे हैं, सिर्फ क्योटो में लड़ाई है। अखिलेश यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट को क्योटो कहते हैं।
वहीं जब लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आया तो काफी हद तक यूपी में सियासी परिवर्तन दिखा भी। ये रिजल्ट चौकाने वाला था। उत्तर प्रदेश ने भाजपा को बहुमत से रोक दिया था। यूपी में 36 पर समाजवादी पार्टी, 33 पर बीजेपी, 6 पर कांग्रेस, 2 पर RLD, 1 पर आजाद समाज पार्टी और 1 सीट पर अपना दल ने जीत दर्ज की थी।