समाजवादी पार्टी की उप्र की सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले आजम खान की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, कारण हुकूमत बदल चुकी है! आजम खान ने गहरे समन्दर डुबकी लगाई और बहुत मोती चुराए! आखिर मियां साहब ने सोने की अंडे देने वाली मुर्गी जो पाल रखी थी! जिस मुस्लिम समाज के वोट बैंक के दम पर आजम खान बुलन्दी तक पहुँचे उसी मुस्लिम समाज के पीठ में खंजर खोपने का काम आजम ने किया! आजम खान ने मुस्लिम हित में कोई काम नही किया, हाँ पर मुस्लिमो का खून चूसने का काम जरूर किया!जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
वैसे आजम खान पर हमेशा से गंभीर आरोप लगते रहे है पर उनके खिलाफ बोलने की किसी की हिम्मत नही हुई क्योंकि सपा सरकार में सत्ता का एक छोर सम्भाले बैठे थे! जिस इंसान के कन्धों पर मुस्लिम समाज की जिम्मेदारी थी उनके साथ धोखा क्यों ? क्यों मुस्लिमो को बुनियादी सुविधा और रोजगार नही दे पाए आजम खान ? मुस्लिम संगठनो से गद्दारी और घोटालो के कई बड़े मामले उजागर हो रहे है और जो लोग कल तक आजम के दरबार में हाजरी लगाते थे वही उन पर कीचड़ उछाल रहे है!आजम पर आरोपो की फेरिहस्त काफी लंबी है पर उनमे से कुछ आरोप जो आजम खान को मुस्लिम समाज के सामने बेनकाब करने के लिए बेहद जरुरी है!जैसे शिया सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीनों पर आजम खान के कब्जे, मदरसो की जमीनों पर कब्जे, कब्रिस्तान के लिए आवंटित जमीनों पर कब्जे, मस्जिदों की खाली पड़ी जमीनों पर कब्जे, अल्पसंख्यक विभाग में भर्ती, योजनाओ में घोटालंे, मुजफ्फरनगर दंगो में मुस्लिमो को मिलने वाली मदद में आजम की हिस्सेदारी।
ये चन्द आरोप सिर्फ आरोप ही नही बल्कि मुस्लिम समाज का आजम खान पर बहुत बड़ा प्रशन चिन्ह है जो तब तक जारी रहेगा जब तक जवाब नही मिल जाता, जाँच नही हो जाती, सजा नही हो जाती और आजम खान जेल नही चले जाते! आजम ने बहुत खाया पर हजम नही कर पाए!आज यूपी में मुस्लिमो की गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, तंगहाली, दंगे, औरतो की दुर्दशा के लिए सीधे सीधे आजम खान जिम्मेदार है और उनके वे मंत्री जो मुस्लिम समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे थे! यूपी में भाजपा की सरकार बनने पर आज मुस्लिम समाज सपा बसपा कांग्रेस के खिलाफ आग बबूला हो रहा है! भ्रष्ठाचार, घोटालो मुस्लिम औरतो पर जुल्म की परते खुल रही है, फाइलें खुल रही है!
लोंगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से गुजारिश है की आजम खान पर लगे आरोप में त्वरित जाँच के आदेश दिए जाए, और अपराध साबित होने पर आजम खान व उनके साथ जो भी इस मामले में अपराधी साबित होते है उनको जेल में डाला जाए, ताकि मुस्लिम समाज को इंसाफ मिल सके और जिन जमीनों पर आजम खान के द्वारा कब्जे किए व कराए गए उन जमीनों को खाली करके उनमे तलाक से पीड़ित औरतो और उनके बच्चों के लिए आवास बनाए जाए, उनके लिए रोजगार केंद्र बनाए जाए, अस्पताल, स्कूल खोले जाए और गौशाला का निर्माण हो! आजम की अवैध संपत्ति को नीलाम करके उससे मिला पैसा मुजफ्फरनगर दंगा पीडितो को बांटा जाए!
योगी सरकार केा चाहिये आजम खान जैसे नेता को बेनकाब कर मुस्लिमों के सामने यह लायेें कि जिसे आपका अपना कहकर आपके बीच लाया गया है उसकी पहचान क्या है। आपके लिये उसने कितना काम किया और आने वाले समय में वह आपके लिये कितना कारगर हो सकता है। सिर्फ हज हाउस से काम नही चलता , सभी नही जा पाते है और भी काम है जो किया गया पर गया कहां। अरबों डकार गये पर किसी के कान पर जूं तक नही रेगी।
Abhi bahut kuch niklega samundar mein se….chor kab tak bachenge dekhlo