5G के साथ देश तेजी से तरक्की करेगा

देश में इंटरनेट की शुरुआत 1995 में 2जी सर्विस के साथ हुई थी। 2g से 3g तक के सफर में 14 साल लग गए थे। 3G की शुरुआत 2009 में हुई इसके बाद 2012 में 4G शुरू हुई और अब 2022 में 5जी सर्विस शुरू हुई है ।कई देशों में पहले से ही 5जी सर्विस चल रही है ।भारत में इंटरनेट यूजर्स की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाए जो एक अच्छा कदम है।

1 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएमसी 2022 इंडिया मोबाइल कांग्रेस के मंच से देश में 5G सेवाओं की शुरुआत की एजुकेशन ए आर वी आर टेक्नोलॉजी इंटरनेट ऑफ थिंग्स में बदलाव दिखाई देगा बल्कि हेल्थ टेलीमेडिसिन रोबोटिक्स और ऑटोमेशन के क्षेत्र में भी क्रांति आने की उम्मीद है। 5G के बाद आप जबरदस्त इंटरनेट की स्पीड का अनुभव कर पाएंगे ।5G नेटवर्क इन बैंड के जरिए काम करेगा ,लो बट मीट व हाई फ्रिकवेंसी स्पेक्ट्रम इसका 3 तरह से असर दिखाई देगा। पहला हाई स्पीड डाउनलोडिंग के रूप में ,दूसरा बेहतर कम्युनिकेशन के रूप में और तीसरा इंटरनेट से जुड़ी सेवाओं मे।

सीएनएन रिपोर्ट में वायरलेस इंडस्ट्री ट्रेड ग्रुप जी एम एस का कहना है कि 5G नेटवर्क में इंटरनेट की स्पीड 4जी से 10 गुना तेज होगी ।4G की अधिकतम इंटरनेट स्पीड 100 मेगाबाइट प्रति सेकंड है ,वही 5G की अधिकतम स्पीड 10 गीगाबाइट प्रति सेकंड तक पहुंच सकती है हालांकि शुरूआत के बाद ही वास्तविक स्पीड ऑनलाइन टेंसी की जानकारी हो पाएगी ।कहा जाता है कि 5G में सिर्फ 10 सेकड में पूरी फिल्म डाउनलोड हो जाएगी अभी 2 घंटे के फिल्म करीब 7 मिनट में डाउनलोड हो पाती है हालांकि इस लोकेशन और डिवाइस पर निर्भर करेगी।

5G सर्विसेज का फायदा उठाने के लिए 5G डिवाइस का होना जरूरी है हालांकि ऐसी खबरें चल रही थी आप G4 स्मार्ट फोन पर 5G चला पाएंगे लेकिन यह संभव नहीं है 5G सेवा 5G स्मार्टफोन में ही चलेगी और इसके लिए 5G स्मार्टफोन लेना होगा ।

इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि 2G फोन में 4G सिम लग जाता है लेकिन उस पर सर्विस केवल 2G की ही मिलती है वहीं अगर आप जियो के सिम में 2G या 3G फोन लगाते हैं तो यह काम नहीं करता इसका कारण यह है कि एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया के पास 4G के साथ 2G और 3G की सर्विस उपलब्ध है जबकि जिओ के पास केवल 4G नेटवर्क उपलब्ध है ।

5जी  इंटरनेट स्पीड के मामले में मलेशिया सबसे आगे हैं वहां इंटरनेट की औषधि स्पीड 50 पॉइंट 3 एमबीपीएस है इसके बाद स्वीडन नार्वे स्विट्जरलैंड और दक्षिण कोरिया का नंबर आता है 5G नेटवर्क से वीडियो कॉल ज्यादा बेहतर होती है वीडियो बिना रुके और बिना बफरिंग के देखने को मिलता है ।इसकी सबसे खास बात है।

 फिलहाल भारतीय बाजारों में 5G का प्रवेश अभी तक नहीं हुआ है आने वाले समय में यह स्मार्टफोन जैसे पहले सभी स्मार्टफोन मिलते थे उसी तरह मिलेगा और लोग आसानी से खरीद सकेंगे।

सबसे बड़ा फायदा डिजिटल इंडिया को मिलेगा लोग आसानी से फोन पर अपना खाता ऑपरेट कर सकेंगे ऑनलाइन काम कर सकेंगे उनके समय की बचत होगी और देश तरक्की करेगा यह भी सच है इस इंटरनेट के आ जाने से देश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है और सुविधाएं एक उच्च वर्ग के पास आएंगे लेकिन किसी ने किसी को तो बलि का बकरा बनना ही पड़ेगा देश चाहिए तरक्की चाहिए तो 5जी को अपनाना ही पड़ेगा।

Leave a Reply