अब तक सभी सरकारें दलितो , पिछडोें व अल्पसंख्यकों के मतों केा ध्यान में रखकर कार्य करती थी लेकिन यह पहली सरकार है जिसने इससे उठकर काम किया है।जिसे नकारा नही जा सकता। जातिगत समीकरणों से निकल कर विश्व का ध्यान उस हिन्दुत्व की ओर खींचा है जहां का आर्कषण देखकर विरोधी दल आश्चर्यवान हो गये है। उन्हें लगता है हिन्दुत्व के लिये इस सरकार ने जितना काम किया है वह कागजों पर नही जमीन पर दिख रहा है।लोग अब उस ओर जा रहें है जिसकी कल्पना नही की गयी थी। देश का विकास भी हो रहा है देश विकसित भी हो रहा है। लोग इस बात का अहसास भी कर रहें है तभी तो चाहते है कि प्रदेश की सरकार किसी की भी हो लेकिन देश में मोदी सरकार ही होनी चाहिये।
सही मायने में देखा जाय तो हिन्दुत्व के विस्तार के लिये केन्द्र सरकार ने अपने वादे के अनुरूप कई काम किये है और हिन्दुत्व के विस्तार की सोच को असली में अंजाम दिया है । जिसके तहत राम मंदिर बनवा रहे हो ,काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनवा रहे हो, विंध्याचल कॉरिडोर बनवा रहे हो, चार धाम को रेल रोड हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ रहे हो ,धारा 370 और 35ए हटा रहे हो सीएए ला रहे हो 4 वर्षों से यूपी में रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा करवा रहे हो श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवा रहे हो ।यूपी में रंगोत्सव, दीपोत्सव, कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मना रहे हो अयोध्या में लाखों दीप जलवाकर विश्व रिकॉर्ड बनवा रहे हो दिव्य कुंभ भव्य कुंभ का सफल आयोजन करवा रहे हो अयोध्या, काशी, मथुरा, वृंदावन, चित्रकूट, विंध्याचल का विकास और सौंदर्यीकरण करवा रहे हो । यह आम बात नही है देश द्रोहियों की मांैजूदगी में इतना कर लेना आसान नही था लेकिन इस सरकार ने किया ।
यह सरकार द्वारा चाहे रामायण सर्किट, कृष्ण सर्किट बनवा रहे हो कैलाश मानसरोवर भवन बनवा रहे हो ,लव जिहाद के खिलाफ कानून बना रहे हो जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून बना रहे हो दंगे के खिलाफ वसूली का सख्त कानून बना रहे हो सदियों से बंद अक्षय वट, सरस्वती कूप को श्रद्धालुओं के लिए खुलवा रहे हो अकबर किले में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करवा रहे हो रामेश्वरम को रामसेतु से जोड़ने वाला पंबन ब्रिज बनवा रहे हो रामायण एक्सप्रेस चलवा रहे हो अयोध्या में रामायण म्यूजियम बनवा रहे हो अयोध्या में 251 मीटर ऊंची भगवान राम की भव्य प्रतिमा बनवा रहे हो अयोध्या से जनकपुरी (नेपाल) तक बस सेवा शुरू करवा रहे हो मथुरा में कृष्ण लीला म्यूजियम बनवा रहे हो विश्व की सबसे बड़ी श्रीमद् भागवत गीता का अनावरण कर रहे हो, बहरीन में 200 साल पुराने कृष्ण मंदिर का पुनरुद्धार करवा रहे हो 84 कोस परिक्रमा मार्ग 4 लेन का बनवा रहे हो। आसान नही है इस काम को करना।
यह सरकार केदारनाथ धाम का पुनरोद्धार कैलाश मानसरोवर तक रोड बनवा रही है कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने के लिए 1 लाख की सब्सिडी दे रही है काशी में काशी विश्वनाथ वर्चुअल म्यूजियम बनवा रहे हो माता वैष्णो देवी को रेल, रोड और हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ रही है। भैरो बाबा तक रोप-वे सेवा शुरू करवा रही है, वाराणसी से कटरा तक वन्दे भारत ट्रेन चलवा रहे हो नमामि गंगे के तहत गंगा सफाई अभियान चलवा रही है। जेलों में जन्माष्टमी का आयोजन करवा रही है अयोध्या में रामलीला का मंचन करवा रहे हो नवरात्रि में कन्या भोज का आयोजन करवा रही है। फैजाबाद का नाम बदलकर पुनः प्राचीन नाम अयोध्या जी कर रही है। इलाहाबाद का नाम बदलकर पुनः प्राचीन नाम प्रयागराज कर रहे हो भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए देशभर में विभिन्न प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार करवा रहे हो आबू धाबी में पहले भव्य हिन्दू मंदिर का निर्माण करवा रहे हो गौवंश के संरक्षण के लिये योजनाएं चला रही है। यह सब इसी सरकार में संभव है।
इस सरकार ने विभिन्न वैश्विक मंचो से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दिया है। संस्कृत यूनिवर्सिटी की स्थापना करवायी है।े योग को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में विश्व में स्थापित कर दिया है। राष्ट्रीय गोकुल मिशन शुरू कर रहे है। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का गठन कर रहे है। कुंभ यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल करवा लिया है। विश्व के नेताओ को गीता, रामायण भेंट कर रहे हो बेसहारा गोवंशों के लिए कार्पस फंड की व्यवस्था कर रहे हो यूपी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी छात्र छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवा रहे हो 4 करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 59,000 करोड़ रुपए से अधिक की पोस्ट मैक्ट्रिक छात्रवृत्ति योजना शुरू कर रहे हो।सबका विश्वास जीतने कि कोशिश कर रहे हो’ यह सबका साथ सबका विकास की बात है। पर बकलोली करने वाला कृतघ्न हिन्दू समाज हमेशा सवाल पुछती रहती है मोदी – योगी सरकार ने पिछले 7 वर्षों में क्या कुछ किया है।हिन्दुओं को बरगलानें वाले पत्तलचट पत्रकार, बिके हुये बुद्धिजीवी और धर्म के ठेकेदार यह सब देख सुनकर पगला गये हैं, लिख रहे हैं मोदी सरकार ने 7 सालों हिन्दुओं के लिए कुछ नहीं किया है।हिन्दूओं की असमंजस और शंका दूर करें।